Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पबजी क्या ह और इसे कैसे खेले

पबजी एक प्रकार का मनोरंजक मल्टी प्लेयर गेम ह जिसमे आप अकेले या फिर दो की टीम या चार की टीम के रूप में खेल सकते ह ।इस गेम में आपकी ही तरह ओर भी प्लेयर होते ह ओर कुल मिलाकर 100 प्लेयर एक गेम में टीम के रूप में या अकेले खेलते ह

इस प्रकार मैच में पूरे 100 प्लेयर आने के बाद गेम स्टार्ट होता ह ओर आप एक एयरोप्लेन के माध्यम से एक मैप के ऊपर से गुजरते ह ओर जहा भी आप चाहते ह वह लैंड कर सकते ह

अब पैरासूट के माध्यम से आप जिस भी घर या घरो के समूह पर उतरते ह वह से आप को घर के अंदर से कुछ गन ओर मेड किट आदि उठाने होते ह जिसका काम निम्न होता ह

  • गन-किसी अन्य टीम या फिर अपनी टीम के अलावा किसी भी प्लेयर kill करना होता ह
  • मेड़किट-जब कोई प्लेयर आपको गोली मरता ह तो आपकी हेल्थ कम हो जाती ह तो मेड किट आपके करेक्टर की हेल्थ 80%तक कर देता है
  • बैंडेज-यह आपके कैरेक्टर की एक बार मे 10% हेल्थ बढ़ता ह
एनर्जी ड्रिंक ओर पेनकिलर-ये धीरे धीरे समाप्त होते होते करेक्टर की हेल्थ को 100%तक लेजाते ह


इस प्रकार आप उचित गन जैसे M416 या AKM लेकर प्लेयर को kill कर सकते ह ओर इस प्रकार लास्ट बची टीम winner होती ह
जिसे स्पेशल स्लोगन के साथ बोलै जाता ह-winner winner chicken dinner!

Post a Comment

0 Comments